
बिलासपुर :- सरकंडा थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर मोपका निवासी शैलेश खरे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उनके पिता की मौत के बाद उन्हें SECL में अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। इसके लिए वह आवेदन पत्र दे चुके हैं, लेकिन उनकी भाभी अनीता पाटले बार-बार आपत्ति दर्ज कर कार्य में देरी करवा रही हैं।शिकायत के अनुसार, शैलेश खरे के पिता अमृत खरे SECL कोरबा में पदस्थ थे और 23 अप्रैल 2021 को ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस पर नियमों के तहत शैलेश ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया, जिसमें परिवार की पूरी सहमति भी थी। लेकिन महिला आरक्षक अनीता पाटले, जो उनकी भाभी हैं, बार-बार आवेदन पर आपत्ति दर्ज कर रही हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि 3 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष भी यह मामला रखा गया था, जहां अनीता पाटले को समझाइश दी गई थी कि वे आपत्ति प्रस्तुत न करें, फिर भी उनका रवैया नहीं बदला।शैलेश ने आरोप लगाया है कि 28 जुलाई 2025 को भी अनीता पाटले ने गोपनीय तरीके से आवेदन पर आपत्ति दर्ज कर उनकी नियुक्ति पर रोक लगवा दी। इससे पिछले पांच साल से वे नौकरी से वंचित हैं और परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी भाभी की आपत्तियों के कारण उन्हें और उनके परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है, जबकि वे इस नौकरी के सहारे परिवार की जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं।पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अनीता पाटले से लिखित शपथ पत्र लेकर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे भविष्य में अनुकंपा नियुक्ति में किसी तरह की आपत्ति दर्ज न करें। साथ ही SECL में उनकी नियुक्ति जल्द प्रदान की जाए और अनावश्यक आपत्तियों के मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने तीन पुरानी शिकायतों की प्रतिलिपि भी साक्ष्य के तौर पर संलग्न की है।