
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 24 वीं पार्टी कांग्रेस जिसे माकपा की अखिल भारतीय महाधिवेशन भी कह सकते हैं, 2 से 6 अप्रैल तमिलनाडु के सांस्कृतिक राजधानी मदुरई में इस उद्घोष के साथ कि “पूंजीवाद का एक ही विकल्प समाजवाद” और “एकता एवं सुदृढ़ीकरण” का महा अधिवेशन के साथ संपन्न हुआ। मदुरई सम्मेलन से वापस लौटे कामरेड वकील भारती और रंगा वेणी ने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की। इस मौके पर उनके साथ सीपीएम जिला सचिव सुखाऊ निषाद, कामरेड सैय्यद शौकत अली भी मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि मदुरई में माकपा का यह महा अधिवेशन ऐसे समय में हो हुआ जब अमेरिका से लेकर यूरोप के कई देशों में यहां तक कि हमारे देश में भी दक्षिण पंथ का बोलबाला है।