
बिलासपुर :- प्रदेश के कई हिस्सों में आज हल्की आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। हालांकि, कोई औपचारिक चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।विभाग ने जानकारी दी कि सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में तेज हवा, गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं। 8 अगस्त से प्रदेश में मेघगर्जन और वज्रपात की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी और मध्यम वर्षा के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त से छत्तीसगढ़ में व्यापक वर्षा हो सकती है, जिसमें चरम उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।वैज्ञानिक विश्लेषण के अनुसार मानसून की द्रोणिका फिरोजपुर, चंडीगढ़, हिमालय की तलहटी से होते हुए उत्तर-पूर्व अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल-ओडिशा क्षेत्र के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जबकि तटीय कर्नाटक से उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण-पश्चिम खाड़ी तक एक और द्रोणिका बनी हुई है। विभाग ने सलाह दी है कि बिजली कड़कने के दौरान खुले स्थान, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहें, और किसान सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।