
बिलासपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त 2 अगस्त को जारी की जाएगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से देशभर के किसानों के खातों में करीब 20,500 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर DBT के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष में तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की राशि देती है। इसी क्रम में बिलासपुर जिले के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान केंद्र में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र, बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय जैविक कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, जैविक खेती और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. गीत शर्मा ने बताया कि इस विशेष आयोजन के माध्यम से किसानों को न केवल पीएम किसान योजना के बारे में विस्तार से बताया जाएगा, बल्कि उन्हें जैविक खेती के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सैकड़ों किसानों की उपस्थिति की उम्मीद है। डॉ. शर्मा ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जिन किसानों के खातों में ट्रांसफर होनी है, उन्हें पहले से सूचित कर दिया गया है और उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। किसानों को उनके खातों में किस्त आने की पुष्टि एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल आर्थिक सहयोग का प्रतीक होगा, बल्कि किसानों को तकनीकी जानकारी और नवाचार की दिशा में भी प्रेरित करेगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक किसानों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है ताकि वे इस योजना और अन्य कृषि नवाचारों का लाभ ले सकें।