

भारत की प्रशासनिक संरचना को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कर्तव्य भवन-03 का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया इस अवसर पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय मंत्री मनोहर लाल खट्टर,राज्यमंत्री तोखन साहू सहित सांवलचोव और अधिकारी मौजूद रहे।कर्तव्य भवन-03, कर्तव्य पथ पर निर्मित अत्याधुनिक कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट भवनों में से एक है और यह प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के विजन को धरातल पर साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।कर्तव्य भवन-03 सरकार की सतत विकास की प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है। इस भवन का डिज़ाइन पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा-कुशल है, जिससे यह कार्बन उत्सर्जन में कमी लाते हुए ग्रीन आर्किटेक्चर के लिए एक नई मिसाल कायम करता है। डिजिटली सक्षम प्रशासन को ध्यान में रखते हुए निर्मित यह भवन डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को गति देगा, जहां सुरक्षित डिजिटल नेटवर्क, न्यूनतम कागज़ी कार्य, और आईटी रेडी इन्फ्रास्ट्रक्चर एक आधुनिक, टिकाऊ और गतिशील कार्य वातावरण प्रदान करेंगे।