16 सितंबर को रायपुर स्टेशन से उद्घाटन स्पेशल के रूप में वंदेभारत स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलेगी। इसी तरह 20 सितंबर से दुर्ग-विशाखपट्टणम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी,,इस ट्रेन में 16 कोच शामिल हैं।दुर्ग विशाखपट्टणम दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में 6 दिन यानी कि गुरुवार को छोड़कर दोनों छोर से संचालित की जाएगी।16 सितंबर को यह ट्रेन उद्घाटन के रूप में स्पेशल समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी। 20 सितंबर से ट्रेन नं. 20829 एवं 20830 दुर्ग विशाखपट्टणम दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।बताया जा रहा है कि वर्तमान में देश के अलग अलग स्टेशनों के मध्य 110 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही है। वंदे भारत ट्रेनें सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।यह 160 कि.मी. प्रति घंटे की स्पीड से चलने में सक्षम है।हालांकि दुर्ग – विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस 130 कि.मी. की औसत स्पीड से चलेगी। इधर इस ट्रेन के ट्रायल के दौरान ही दुर्ग में कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया था, जिसमें एक कांग्रेसी नेता के रिश्तेदार सहित पांच लोग पकड़े गए थे, इसलिए इस ट्रेन के परिचालन से पहले इसकी सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
