ग्राम कुम्हारी थाना गिधौरी क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय प्रीति का विवाह इसी साल मई में सामाजिक रीतिरिवाज के साथ हुआ था, लेकिन वह अपने पड़ोसी राजू के साथ प्रेम करती थी। इसलिए शादी के मात्र 15 दिन बाद ही वह पति को छोड़कर मायके लौट आई और 10 जुलाई को घर से भाग कर राजू के साथ रहने लगी। हालांकि प्रीति अपने पति को दगा देकर आई थी लेकिन नादान राजू उस प्रीति के चरित्र पर शक करता था। बताते हैं कि उस पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता था, जिससे तंग आकर प्रीति ने 10 अगस्त को ग्राम कुम्हारी के नर्सरी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पूछताछ के बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में प्रीति के प्रेमी 20 वर्षीय राजू को ग्राम कुम्हारी से गिरफ्तार कर लिया । जिस युवती की फितरत में ही दगाबाजी थी राजू उससे वफा की उम्मीद कर रहा था और इसी उम्मीद में दो जिंदगी हमेशा के लिए तबाह हो गई।