

बिलासपुर – कोनी थाना पुलिस ने बड़ी कोनी क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वयस्क और दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू, डंडा, हॉकी का बल्ला और बेल्ट जब्त किया है। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मामला 30 जुलाई की रात करीब 9:10 बजे का है, जब हॉस्टल के पास विवाद के बाद आरोपियों ने सुरेश कुमार साहू पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और बेल्ट, डंडा, हॉकी से मारपीट की। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू से कई वार कर उसकी पसली और पीठ पर चोट पहुंचाई। आरोपियों ने पत्थर मारकर पीड़ित की कार में भी तोड़फोड़ की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व में टीम ने दो आरोपियों अनुराग यादव और संजय बघेल सहित दो नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए हैं।