34.6 C
Bilāspur
Wednesday, August 6, 2025
spot_img

बाइक चलाकर लहरा रहा था तलवार..लोगो में फैला दहशत…तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर / तारबाहर थाना के थाना प्रभारी निरीक्षण विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक 20 वर्षीय लड़का अपने लाल कलर के बिना नंबर वाले पैशन प्रो मोटरसाइकिल मे घूम घूम कर तार बहार वॉयरलैस कॉलोनी चौक के पास तलवार नुमा चाकू लहराकर रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को डरा धमका रहा था जिससे आसपास रहने वाले रेलवे कॉलोनी के लोगो में डर की वज़ह से भय का माहौल बन गया था मोबाइल से सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी ने उप निरीक्षक संजीव ठाकुर को हमराह पुलिस स्टाफ के साथ संदेही आरोपी पता तलाश हेतु रवाना किया तारबाहर पुलिस जैसे ही घटनास्थल पहुची वहां पर मोहम्मद कैफ मंसूरी नाम का एक व्यक्ति व्यक्ति मिला जो तलवार नुमा चाकू रखकर लोगों को डरा धमका रहा था जिसे रेड कार्यवाही कर पकडा गया और थाना- तारबाहर लाकर अपराध क्रमांक 365 / 23 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी -मोहम्मद कैफ मंसूरी, पिता -मोहम्मद इस्तखार मंसूरी निवासी चिंगराजपारा अमरिया चौक थाना- सरकंडा जिला बिलासपुर को 12 खोली वायरलैस कॉलोनी चौक तारबाहर के आसपास गुंडागर्दी कर तलवार नुमा चाकू लहराने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कराया गया l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles