

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने कांग्रेस शासन काल में शुरू की गई बिजली बिल हाफ योजना को एक तरह से बंद कर दिया है छत्तीसगढ़ शासन ने निर्देश जारी कर अब 100 यूनिट तक ही हाफ बिजली बिल योजना का लाभ देने का निर्णय दिया है जिसे देखकर जनता में तो आक्रोश है ही तो वहीं अब विपक्ष भी से मुद्दा बनाते हुए सड़क पर आ गई है बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए तिफरा स्थित बिजली ऑफिस कार्यालय का घेराव किया इस दौरान उन्होंने सरकार के इस तानाशाही निर्णय पर विरोध जताते हुए कहा कि यह योजना मध्य वर्ग के लिए बड़ी राहत देने वाली थी लेकिन भाजपा सरकार को यह भी रास नहीं आई और उन्होंने इस पर भी कैंची चला दी बिजली ऑफिस के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अपने इस फैसले को वापस नहीं देती है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन के माध्यम से जनता को दी जाने वाली यह सुविधा को पुन बहाल वे कराएंगे।