
बिलासपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। इस महीने के बिजली बिल में थोड़ी राहत मिलेगी। राज्य के 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को इस बार पिछले महीने की तुलना में कम बिल भरना पड़ेगा।प्रदेश में लगातार दूसरे महीने बिजली बिल में राहत का सिलसिला जारी है। इस बार ईंधन एवं विद्युत क्रय समायोजन अधिभार यानी FPPAS में 1.44% की कमी की गई है। यह अधिभार हर महीने पॉवर कंपनियों द्वारा खरीदी गई बिजली की लागत के आधार पर तय होता है। पहले इसे हर दो महीने में आंका जाता था, लेकिन अब हर महीने की खपत के आधार पर नई दर तय की जाती है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक भीम सिंह कंवर ने बताया कि जून माह में बिजली उत्पादन लागत में कमी आने से जुलाई के बिल जो अगस्त में भरे जाएंगे में उपभोक्ताओं को 1.44% कम राशि देनी होगी। यह छूट स्वचालित कंप्यूटर प्रणाली से बिल में समायोजित कर दी जाएगी। बेहतर प्रबंधन और संयंत्रों के सटीक संचालन से पहले जहां अधिभार 12% तक पहुंच जाता था, अब उसमें गिरावट आने से आम जनता को वित्तीय राहत मिली है।