
बिलासपुर :- तखतपुर निवासी एक शातिर ठग को रायपुर पुलिस ने दबोचा है, जो खास तौर पर युवतियों को ही अपना निशाना बनाता था। आरोपी जयप्रकाश बघेल खुद को PWD विभाग का सिविल इंजीनियर बताकर सोशल मीडिया पर युवतियों से दोस्ती करता, शादी का प्रलोभन देता और फिर लाखों की ठगी कर फरार हो जाता था।जानकारी के अनुसार, जयप्रकाश फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने ही समाज की युवतियों को खोजता, उनसे नजदीकियां बढ़ाता और परिवार से मिलकर भरोसा जीतता। रायपुर की एक युवती को फ्लैट पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर कभी एक्सीडेंट तो कभी आर्थिक परेशानी का बहाना बनाकर नगद व करीब 1 लाख रुपये के जेवर ठग लिए।जब पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है, तो उसने पुरानी बस्ती थाने में बलात्कार और ठगी का केस दर्ज कराया। पुलिस ने तखतपुर निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।आरोपी युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगता था, मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।