25 C
Bilāspur
Monday, July 7, 2025
spot_img

बिलासपुर के कोरीडेम में देखी गई लोगों की बड़ी लापरवाही, जान जोखिम में डालकर बच्चे-बुजुर्ग सभी गहरे डैम में डुबकी लगाते नजर आए।

बिलासपुर शहर से लगे प्रमुख भ्रमण केंद्र कोरीडेम में इन दिनों लोगों की भीड़ नजर आ रही है, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक यहां आकर वेस्ट वियर के दृश्यों का लुत्फ उठा रहे है। इसी बीच कुछ लोगों की लापरवाही की तस्वीर सामने आई है। यह लोग जान जोखिम में डालते यहां दिख रहे है।

बिलासपुर के करगी रोड कोटा का कोरी डैम पूरी तरह से भर गया है। उसके वेस्ट वियर से पानी तेजी से बहने लगा है। अब यहां लोग परिवार सहित पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। काफी भीड़ यहां देखने को मिल रही है। युवक और 12 से 15 साल के बच्चे तो वेस्ट वियर के पानी में उछल कूद करते दिखे, वहीं कुछ महिलाएं और छोटी-छोटी बच्चियां भी पानी में उतरकर आनंद लेती नजर आई, लेकिन यह काफी खतरनाक हो सकता है। बारिश हो रही थी ऐसे में बांध का जलस्तर बढ़ रहा था ऐसे में अगर पानी का अचानक से बहाव बढ़ जाता तो महिलाओं और युवतियों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिलता।

कुछ युवक तो वेस्ट वियर के ऊपर चढ़कर नहाने का आनंद ले रहे थे वहीं कुछ लोग वेस्ट वियर से पानी में नीचे कूद कर नहाने का लुफ्त उठा रहे थे, जो इनके लिए खतरा साबित हो सकता है।जब इसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा को दी गयी तो उन्होंने बताया कि वेस्ट वियर के जल भराव की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा एक संयुक्त बैठक ली गई। बैठक के बाद वेस्ट वियर के आसपास असामाजिक तत्व को रोकने और आमजन को पानी में जाने से रोकने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगाई गई है जो उन्हें समझाइश भी दे रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles