

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान हासिल करने वाले बिल्हा नगर पंचायत का गुरुवार को सम्मान हुआ। कन्या भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने 28 स्वच्छता दीदियों, 20 सफाई मित्रों और 10 स्वच्छता कमांडो को प्रशस्ति पत्र और सम्मान देकर गौरवान्वित किया। उन्होंने कहा कि बिल्हा के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी और सभी को स्वच्छता के लिए संकल्पित रहना होगा।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता जन आंदोलन का रूप ले चुकी है और बिल्हा की उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और कहा कि बिल्हा का नाम देश में बनाए रखने के लिए जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों और जनता की संयुक्त भागीदारी जरूरी है।कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, नगर पंचायत अध्यक्ष वंदना जेण्ड्रे समेत जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता दीदियों के योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल सफाई नहीं बल्कि सेवा और समर्पण का कार्य है, जिसे बिल्हा की टीम ने पूरे मनोयोग से निभाया है।नगर पंचायत बिल्हा में 15 वार्डों में 28 स्वच्छता दीदियाँ घर-घर जाकर ई-रिक्शा से कचरा संग्रह करती हैं और एसआरएलएम सेंटर में गीला-सूखा कचरा पृथक कर उसका उपयोग करती हैं। गीले कचरे से खाद और सूखे कचरे की बिक्री से वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं, जबकि 10 विशेष स्वच्छता कमांडो पूरे शहर में सफाई और जन-जागरूकता का काम कर रहे हैं।