श्रीमद् भागवत कथा रस महोत्सव की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुई ,श्री श्याम खाटू मंदिर प्रांगण में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ,इससे पहला गोल बाजार के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई , जो सदर बाजार,गोल बाजार सिटी कोतवाली चौक होते हुए श्री श्याम खाटू मंदिर पहुंची ।इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीला वस्त्र पहने शामिल हुई , जो सर पर कलश लिए श्याम खाटू मंदिर पहुंची। इस दौरान गाजे बाजे के साथ भक्ति भाव से भक्त नाचते गाते कलश यात्रा में शामिल हुए ।भागवत कथा का 18 सितंबर को समापन होगा, कथावाचक अभिनव गोपाल शरण जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक यहां भागवत कथा सुनायेंगे। राधा गोपाल सत्संग सेवा संघ और लक्ष्मी नारायण सेवा संघ द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं।


