भाटापारा शहर पुलिस ने अलग-अलग तीन मामलों में तलवार और चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन विश्वास के तहत यह कार्रवाई की गई । पुलिस को सूचना मिली थी कि कल्याण सागर वार्ड भाटापारा में तालाब के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर लोगों को डरा रहा है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर योगेश उर्फ रबाडा को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह पुलिस सूचना के बाद नेहरू वार्ड भाटापारा पहुंची तो वहां उसके हाथ तलवार के साथ नरेश लगा। तीसरे मामले में पुलिस ने नया गंज वार्ड में चाकू लेकर लोगों को डराने के आरोप में पवन को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।आरोपी 19 और 21 साल के हैं।


