
भीषण गर्मी के साथ आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जाती है बिलासपुर में भी बीते 10 दिनों के भीतर अलग अलग 4 आगजनी की घटनाएं भी सामने आ चुकी है।आगजनी की बढ़ती घटनाओं के साथ बिलासपुर के सरकारी अस्पतालों में भी फायर सेफ्टी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।आग से बचने के लिए सरकारी अस्पताल में क्या इंतजाम है।अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में फायर एक्यूपमेंट नहीं लगा है।जर्जर बिजली तार व बॉक्स खुले हैं।यहां शार्ट सर्किट होने का खतरा बना हुआ है।आगजनी की ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में उचित इंतजाम में भी कमी नज़र आई। गंभीर समस्या को अस्पताल प्रबंधन नजरअंदाज कर रहे हैं।यदि समय रहते जिला प्रशासन व अस्पताल प्रबंधन ने सबक नहीं लिया तो जिला अस्पताल में बड़ी घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

लखनऊ के अस्पताल में आगजनी की घटना सामने आने के बाद तमाम अस्पतालों में फायर सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।खास तौर पर इस साल भीषण गर्मी और हीटवेव के चलते आग लगने के मामले सामने आते है। लखनऊ के अस्पताल में हुई घटना के बाद हमारे बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े सिम्स अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर रियालटी चेक किया जिसमे घटनाओं से निपटने के लिए किए जाने वाले इंतजामों को लेकर जायजा लिया। ‘ग्राउंड रियलिटी’ चेक की गई तो कुछ खामियां भी सामने आई अग्नि शामक यंत्र धूल खाते नज़र आये…. हालांकि सिम्स अस्पताल में 2023 में हुई आगजनी की घटना के बाद पूरे अस्पताल में फायर सेफ्टी को लेकर व्यवस्था भी बढ़ाई गई है।