दो दिन बाद मंगलवार की रात से हो रही बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। खासकर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव रेलवे क्षेत्र में देखने को मिला। जहां चुचुहियापारा अंडरब्रिज में कमर तक पानी भर जाने के चलते राहगीरों की यातायात बाधित कर रास्ता ही बन्द कर दिया गया। इसी के साथ रेलवे एनई कॉलोनी के भी कई घरों में भी पानी घुस गया।

दो दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के साथ साथ रेल परिक्षेत्र का भी हाल बेहाल हो गया है। यहां ना केवल रेलवे कालोनियों के रेलवे क्वाटरों में पानी घुस रहा है बल्कि लोगों के आवागमन के लिए बनाएं गए अंडरब्रिज में भी पानी भर जा रहा है। ऐसा ही नजारा चुचुहियापारा अंडरब्रिज से लेकर इंस्टीट्यूट एवं एनई रेलवे कॉलोनी में भी देखा गया। करोड़ों के चुचुहियापारा अंडरब्रिज में भी रेलवे ने पानी निकासी के बेहतर प्रबंध नही किये है।

यही वजह है कि लगातार हो रही बारिश का पानी चुचुहियापारा अंडरब्रिज में घुटने तक जमा हो गया। जिसके चलते मंगलवार की रात से लेकर बुधवार की शाम तक राहगीरों की आवाजाही ठप रही तो वहीं चैन की नींद लेकर आराम से मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों द्वारा मोटर पम्प के सहारे अंडरब्रिज में भरे पानी को बाहर निकालने का काम लगातार चलता रहा। इस बीच कई राहगीर जान जोखिम में डालकर भरे पानी को पार करते भी देखे गए। इतना ही नही कई लोग तो रेलवे ट्रेक भी पार करते नजर आए। इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने रेलवे के प्रति नाराजगी जाहिर की। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जब यहां अंडर ब्रिज में हर बार जल भराव की समस्या निर्मित होती है तो रेलवे पहले से पानी निकासी को लेकर व्यवस्था क्यों नहीं करता। लगता है रेलवे यहां भी कोई बड़ी घटना का इन्तेजार कर रहा है।


इसी तरह बारिश की वजह से इंस्टीट्यूट से लेकर एनई रेलवे कॉलोनी में भी घुटने तक पानी भर गया। वहीं यहां के तमाम रेलवे क्वाटरों में भी घरों में पानी घुस आया। इसी बीच रेलकर्मियों के परिवार के लोगों को छोटे छोटे बच्चों के जल भराव की स्थिति में रहना पड़ा।


ऐसा नही की चुचुहियापारा अंडरब्रिज में पानी पहली बार भरा है या फिर एनई रेलवे कालोनी के घरों में पहली दफा पानी घुसा हो, बल्कि इसके पहले भी इस तरह का नजारा यहां देखा जा चुका है। जिसके बाद रेलवे द्वारा ना केवल आनन फानन में कर्मचारियों को मौके पर भेजकर राहत एवं बचाव कार्य कराया जाता है। बल्कि पानी निकासी के लिए आसपास के नाले और नालियों की अच्छी तरीके से साफ सफाई भी कराई थी। हालांकि इस बार भी बारिश अच्छी खासी हो रही है। लेकिन रेल प्रशासन ने अबतक प्रभावित क्षेत्रों पर अपना ध्याना नही दिया है। यही वजह है कि रेल प्रशासन की पोल खोलती यह तस्वीर बयान कर रही है कि रेलवे के अधिकारी अपने निचले वर्ग के कर्मचारियों के साथ आम जनों के लिए कितने गम्भीर है।

