
बिलासपुर :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दौरे के बाद कोटा ब्लॉक के आमगोहन में शनिवार को आयोजित निराकरण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया। सुशासन तिहार के तहत आयोजित इस शिविर में प्राप्त 2265 आवेदनों में से 2247 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।शिविर में राजस्व, पंचायत, बिजली, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, समाज कल्याण और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदन की मॉनिटरिंग हो रही है और घोषणाओं पर तेजी से अमल किया जा रहा है। सामुदायिक भवन और बेलगहना महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हांकित की जा चुकी है, जबकि विद्युत सब स्टेशन की कार्यवाही शुरू हो गई है। पीएम जनमन आवास और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हजारों आवास स्वीकृत किए गए हैं।शिविर में हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड, स्व सहायता समूहों को 1.13 करोड़ रुपये के चेक, मछली जाल और राशन कार्ड वितरित किए गए। ग्रामीण श्रीमती रामरती ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे में दी गई शिकायत का समाधान तुरंत मिल गया। इस शिविर ने जनता और शासन के बीच भरोसे को और मजबूत किया है, साबित करते हुए कि हर समस्या का समाधान अब प्राथमिकता है।