

रायपुर पुर :- छत्तीसगढ़ में अब बिजली बिल से राहत पाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री सूरज घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा की सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इस योजना में अब 2 किलोवॉट के सोलर सिस्टम पर प्रदेशवासियों को कुल ₹90,000 तक की सब्सिडी मिलेगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि कुल लागत करीब ₹1.08 लाख होती है, जिसमें केंद्र सरकार ₹60,000 और राज्य सरकार ₹30,000 की सब्सिडी देगी। इस राहत के बाद आम उपभोक्ता को बहुत कम राशि में सोलर सिस्टम मिलेगा। साथ ही राज्य सरकार प्रयास कर रही है कि शेष राशि के लिए बैंकों से आसान लोन की सुविधा भी उपभोक्ताओं को मिले।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह योजना छत्तीसगढ़ को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगी। इससे न केवल लोगों को मुफ्त बिजली मिलनी शुरू होगी बल्कि आर्थिक रूप से भी उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। सरकार की यह पहल हर घर को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है।