
बिलासपुर – शहर सरकार की कैबिनेट ने सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। इसमें तय किया गया कि नेहरु चौक से सरकण्डा को जाने वाली और चांटापारा से कुटूदण्ड जाने वाली इंदिरासेतु के पास चौराहे के समीप किनारे पर रिक्त स्थान में राष्ट्रमाता जीजाबाई भोसले के नाम पर चौक का नामकरण एवं जीजा माता साहेब की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जोन कमांक 03 में बनी नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग बिलासपुर का नामकरण वरिष्ठ समाज सेवी स्व. पं. गंगा प्रसाद बाजपेयी के नाम पर होगा। जोन क्रमांक 04 के अंतर्गत भारतीय नगर गुम्बर पेट्रोल पंप से सेन्ट जेवियर्स तक की सड़क सीए स्ट्रीट कहलाएगी। इसके अलावा जोनकमांक 04 व्यापार विहार अंतर्गत तारबहार इंदिरा कॉलोनी वाली रोड बिलासपुर में शहीद अश्वनी प्रधान की प्रतिमा स्थापित होगी और तारबहार मोहल्ले के शासकीय प्राथमिक शाला घोड़ादाना स्कूल का नामकरण शहीद अश्वनी प्रधान के नाम पर किया जाएगा। इसके साथ ही जोन कमांक 4 के अंतर्गत व्यापार विहार तारबहार चौक के निकट महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खुदीराम बोस की मूर्ति स्थापना की जाएगी सोमवार को हुई एमआईसी की बैठक में फैसला लिया गया कि जोन कमांक 5 के अंतर्गत अग्रसेन से पुराना बस स्टैण्ड जाने वाली टेलीफोन एक्सचेन्ज रोड का नामकरण श्री महाराजा अग्रसेन मार्ग होगा।