
शहर में लगातार चल रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत नगर निगम की टीम सक्रिय रूप से कार्यवाही में जुटी हुई है। प्रशासन की मंशा है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाकर यातायात, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जा सके। इसी क्रम में शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही के तहत मौपका बाजार चौक क्षेत्र में शासकीय भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया।जानकारी के अनुसार, मौपका बाजार क्षेत्र में लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकानें बना ली गई थीं। इन दुकानों के चलते न केवल सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया था, बल्कि आमजन को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने मौके पर पहुंचकर इन अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

शहर के अन्य हिस्सों में भी कई ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहाँ शासकीय भूमि पर अवैध रूप से मकान और दुकानें बनाकर कब्जा किया गया है। इन सभी स्थानों पर नियमानुसार कार्यवाही करने का मन नगर निगम ने बना लिया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। नगर निगम की इस मुहिम को लेकर आम नागरिकों में भी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां एक ओर लोग शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की पहल की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ प्रभावित लोग प्रशासन से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। फिलहाल नगर निगम की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रियता से निरीक्षण कर रही है और जहां-जहां अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं, वहां त्वरित कार्रवाई की जा रही है।