
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राज्यभर में 34 नए नालंदा परिसर स्थापित कर रही है, जो न केवल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जैसे बड़े शहरों में बल्कि सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, जशपुर, पेंड्रा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में भी बनेंगे। नगरीय प्रशासन विभाग ने इन सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन के लिए 237.58 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिनमें 500 सीटर और 250 सीटर आधुनिक लाइब्रेरी शामिल होंगी। रायगढ़ में सीएसआर से प्रदेश का सबसे बड़ा 700 सीटर नालंदा परिसर भी बन रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद बताते हुए कहा कि ये लाइब्रेरियां सर्वसुविधायुक्त माहौल और उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर युवाओं को उनके लक्ष्यों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी।