
बिलासपुर रक्षाबंधन पर्व के पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने अनूठे अंदाज़ में यह त्यौहार मनाया। सोमवार को छात्राएं बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और वहां तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राखी बांधकर उनके सेवा कार्यों के प्रति सम्मान प्रकट किया।विद्यार्थी परिषद द्वारा रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम को “समर्पण और सुरक्षा” की भावना से जोड़ा गया है।

परिषद ने समाज के उन सभी वर्गों को इस अभियान से जोड़ा है जो जनहित के लिए कार्य करते हैं, जैसे पुलिस विभाग, नगर निगम, प्रशासनिक अधिकारी, और अन्य सुरक्षा से जुड़े विभाग। एसपी कार्यालय में राखी बांधते समय छात्राओं ने कहा कि पुलिस बल दिन-रात नागरिकों की सुरक्षा में लगे रहते हैं, इसलिए उन्हें ‘रक्षक’ मानते हुए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है।

छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार, कलेक्टर कार्यालय में भी छात्राओं ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राखी बांधी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी समाज व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं और रक्षाबंधन का त्योहार इसी भाईचारे और सुरक्षा की भावना को प्रकट करता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से यह पहल पूरे जिले में विभिन्न विभागों में आयोजित की गई है। परिषद ने संदेश दिया है कि यह पर्व सिर्फ भाई-बहन का नहीं, बल्कि समाज के हर उस व्यक्ति के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर है, जो समाज के लिए रक्षक की भूमिका निभा रहा है।