

बिलासपुर- रक्षाबंधन पर्व के पहले बिलासपुर यातायात पुलिस और नागरिक संगठनों ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। इस दौरान इस राखी रक्षा के साथ- सुरक्षा भी करोगे तब बहनों की रक्षा करोगे जब अपनी सुरक्षा और अगर हेलमेट को करोगे बाय तो यमराज करेंगे आपको हाय जैसे स्लोगनों से लोगों को संदेश दिया गया।अभियान में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर यमराज के प्रतिरूप और स्वयंसेवकों ने राहगीरों को रोककर हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने, लेफ्ट फ्री व्यवस्था का पालन करने और लापरवाह ड्राइविंग से बचने की समझाइश दी।यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों पर वैधानिक कार्रवाई होगी और किसी भी लापरवाही को बख्शा नहीं जाएगा।कार्यक्रम का संचालन एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देशन, एएसपी रामगोपाल करियारे के पर्यवेक्षण और सीएसपी व यातायात पुलिस टीम की मौजूदगी में हुआ। पुलिस ने बताया कि शहर में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम यातायात के लिए लगातार सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों की मदद से ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे।