
रक्षाबंधन का पावन पर्व नजदीक आते ही शहर के स्कूलों में उत्सव का माहौल शुरू हो गया है। इसी क्रम में श्री अग्रसेन इंग्लिश मीडियम स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और संस्कारों का अद्भुत मेल प्रस्तुत किया।

रंग-बिरंगी मोतियों, सितारों, रेशम के धागों और सजावटी सामग्री से बच्चों ने सुंदर और भावनात्मक राखियां तैयार कीं। कुछ राखियों में देशभक्ति की झलक दिखी, तो कुछ में पर्यावरण संरक्षण और भाई-बहन के रिश्ते की अनोखी भावनाएं उभरीं। बच्चे अपनी-अपनी राखियों को अंतिम रूप देने में पूरी लगन के साथ जुटे रहे। शिक्षकों ने भी बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में न केवल रचनात्मकता विकसित होती है, बल्कि भारतीय त्योहारों की परंपराओं और मूल्यों को भी समझने का अवसर मिलता है। साथ ही, ये आयोजन बच्चों के मन में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के प्रति भावनात्मक जुड़ाव को भी मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ राखियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई। विद्यालय के प्राचार्य ने सभी की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। राखी बनाओ प्रतियोगिता ने विद्यालय में त्योहार की भावना को जीवंत कर दिया।