
बिलासपुर शहर के खमतराई रोड स्थित रामग्रीन सिटी कॉलोनी के पार्क में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। रहवासियों ने शिकायत की है कि कॉलोनी की कल्याण समिति के अध्यक्ष द्वारा बच्चों के खेल मैदान में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि यह पार्क कॉलोनी के बच्चों के खेलने और लोगों के सामूहिक उपयोग के लिए सुरक्षित स्थान है। लेकिन अब समिति के सदस्यों द्वारा मनमाने ढंग से यहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिससे बच्चों को खेलने की जगह नहीं मिल रही और रहवासियों को भी असुविधा हो रही है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि पार्क में जबरन निर्माण किए जाने का कई लोगों ने विरोध किया, लेकिन समिति ने उनकी बात को नजरअंदाज कर निर्माण जारी रखा। इससे कॉलोनी में असंतोष और तनाव का माहौल बन गया है। रहवासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि पार्क में हो रहे अवैध निर्माण को तत्काल रुकवाया जाए और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि पार्क की मूल भावना सुरक्षित रह सके और बच्चों को खेलने की जगह मिल सके। उन्होंने शासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर उन्हें राहत दिलाने की मांग की है।