27.7 C
Bilāspur
Friday, August 8, 2025
spot_img

रामानुजगंज में 5 करोड़ की सोना लूट, सराफा एसोसिएशन ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

रामानुजगंज जिले के सराफा कारोबारी के यहां बड़ी लूट, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने गृह मंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों से घटना की की चर्चा छत्तीसगढ़ सराफा संगठन के सदस्य कल जाएंगे घटनास्थल परछत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 करोड़ रुपए के सोने की लूट हो गई। बुधवार को ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बदमाश घूसे और संचालक पर कट्टे की बट से हमला कर दिया। साथ ही गोली मारने की धमकी देकर करोड़ो का सोना लूट लिया। घटना के बाद आरोपी बाइक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग निकले। लूट की इस वारदात को लेकर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन सकते में है छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन के अध्यक्ष कमल सोनी इस लूट की घटना को दुर्भाग्य पूर्ण बताया साथ ही गृह मंत्री सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से घटना के विषय में चर्चा कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़े जाने की मांग की ।उन्होंने कहा कि घटना के बारे में जैसे ही मुझे जानकारी प्राप्त हुई उसके 15 मिनट के अंदर ही गृह मंत्री व पुलिस की वरिष्ठ अधिकारियों से इस घटना के बारे में बात की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है और जल्द से जल्द इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके साथ ही कल छत्तीसगढ़ सराफा का प्रतिनिधिमंडल भी घटनास्थल पर जाकर व्यापारियों से मुलाकात कर अन्य विषयों पर चर्चा करेगाजानकारी के मुताबिक, रामानुजगंज नगर पालिका चौक में राजेश ज्वेलर्स नाम से दुकान है। दोपहर 1.50 बजे बाइक में सवार होकर तीन युवक पहुंचे थे। दुकान अंदर घुसकर उन्होंने कट्टा निकाल लिया और संचालक राजेश सोनी सहित कर्मचारियों को कब्जे में लिया था।दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी होने के बाद सैकड़ो की संख्या में भीड़ जानकारी लेने दुकान के सामने इकट्ठी हो गई15 मिनट में वारदात को अंजामबदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश सोनी पर हमला किया और दुकान सहित लॉकर मे रखे सोने के जेवरात निकलवाए। इसके बाद सभी जेवरात को बैग में डालकर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लुटेरों ने पास ही एक मोची की दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। 15 मिनट के अंदर उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम .मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपियों का सुराग नहींtलुटेरों के भागने के बाद संचालक और कर्मचारियों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस टीम झारखंड की ओर भी भेजी गई है। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles