29.9 C
Bilāspur
Sunday, August 3, 2025
spot_img

रायपुर-जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस सेवा का रायपुर एवं जबलपुर स्टेशन से शुभारंभ,दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री रहे मौजूद,तीन नई ट्रेन हुई प्रारंभ…

रायपुर -रविवार को छत्तीसगढ़ वासियों को रेल मंत्रालय ने सौगात देते हुए रायपुर से जबलपुर के लिए नई की शुरुआत की इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे रायपुर जबलपुर के साथ दो अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया गयाभारतीय रेल देश के विभिन्न हिस्सों को न केवल भौगोलिक रूप से, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से भी जोड़ने के अपने लक्ष्य की दिशा में लगातार कार्यरत है । इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में रायपुर स्टेशन से रायपुर–जबलपुर एक्सप्रेस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायक पुरंदर मिश्रा,मोतीराम साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें। इस शुभारंभ समारोह के दौरान रीवा-पुणे हड़पसर एक्सप्रेस एवं भावनगर टर्मिनस-अयोध्या एक्सप्रेस का भी रीवा एवं भावनगर से शुभारंभ किया गया। भावनगर स्टेशन एवं रीवा स्टेशन में भूपेन्द्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात एवं अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा डॉक्टर मोहन यादव, मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश उपस्थित होकर उपरोक्त ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश तीन राज्यों को जोड़ती है तथा रायपुर, गोंदिया और जबलपुर के बीच तेज़ और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी । इससे यात्रियों को एक नवीन, तेज़ और सुगम सुविधा प्राप्त होगा । इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रेन बिलासपुर के विकास में महत्वपूर्ण होगी और छत्तीसगढ़ वासियों को इसका लाभ मिलेगाअध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा यह नई सेवा न केवल यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी । यह सेवा व्यापारियों, विद्यार्थियों, पर्यटकों और दैनिक यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी । रायपुर, डोंगरगढ़, बालाघाट, नैनपुर और जबलपुर जैसे शहर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों से समृद्ध हैं । इस नई रेलसेवा से नंदनवन जूलॉजिकल पार्क, माँ बमलेश्वरी मंदिर, कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, भेड़ाघाट और धुआँधार जलप्रपात जैसे पर्यटन स्थलों तक यात्रियों की पहुँच और भी आसान होगी । इससे न केवल पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा ।यह नई ट्रेन सेवा रायपुर और जबलपुर के बीच आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाएगी तथा क्षेत्रीय संपर्क को और मजबूत करेगी तो वही इस ट्रेन को बिलासपुर से चलने की मांग उठ रही है जिसके बाद उम्मीद है की दिशा में पहल होगी और ट्रेन का आने वाले समय में विस्तार होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles