
बुधवार देर रात राजधानी रायपुर में एक तेज़ रफ्तार डस्टर कार खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और दोनों युवक लहूलुहान हो गए।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेश कश्यप और विनय सिंह मौके पर पहुंचे। 112 और एंबुलेंस की मदद से घायलों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कार चालक नशे की हालत में था। घटना स्थल से शराब की खाली बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने खड़े ट्रक के चालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद पुलिस की तत्परता की सराहना की। यह घटना नशे में ड्राइविंग के खतरों की एक बार फिर याद दिलाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।