
बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक NH-49 पर हुई गौवंश दुर्घटना मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मवेशी मालिकों को गिरफ्तार किया है। यह दुर्घटना 28 जुलाई को कड़ार-सारधा चौक के पास उस समय हुई थी जब एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने सड़क पर घूम रहे 19 मवेशियों को कुचल दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी और कुछ अन्य मवेशी घायल हो गए थे। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल थाना चकरभाठा में भारतीय दंड संहिता की धारा और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह सामने आया कि मवेशियों को लावारिस हालत में छोड़ने के लिए तीन व्यक्तियों की लापरवाही जिम्मेदार थी, जिनमें दो की पहचान कमलेश्वर वर्मा (75 वर्ष) और विजय वर्मा (62 वर्ष), निवासी ग्राम कड़ार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपने मवेशियों की उचित देखरेख नहीं की और उन्हें सड़कों पर खुले में छोड़ दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए पुलिस ने प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की धारा 291 भी जोड़ी और 30 जुलाई को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है। बिलासपुर की पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि किसी मवेशी मालिक की लापरवाही से ऐसी घटना होती है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मवेशियों की सुरक्षा और देखभाल उनकी जिम्मेदारी है और कानून का उल्लंघन करने पर दंड भुगतना पड़ेगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और पशुपालकों में चिंता की लहर है। पुलिस की सख्ती को देखते हुए प्रशासन ने भी पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखें, ताकि इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।