32.1 C
Bilāspur
Wednesday, August 6, 2025
spot_img

लायंस क्लबवसुंधरा ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत की सेवा गतिविधि

लायंस क्लब
वसुंधरा ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट शैक्षणिक गतिविधि के अंतर्गत की सेवा गतिविधि

लायंस क्लब इंटरनेशनल सेवा संस्था के अंतर्गत क्लब वसुंधरा बिलासपुर मैं अंतर्राष्ट्रीय नीड के अंतर्गत शैक्षणिक सेवा गतिविधि को ध्यान में रखते हुए सरकंडा स्थित मॉडर्न हाई स्कूल में दो सीलिंग पंखे टाट पट्टी दो फुल साइज की दरी हाल के लिए और नोटबुक का वितरण किया यह कार्यक्रम अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन सचिव अर्चना तिवारी नेकिया एवं उनका सहयोग कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा जी ने किया सेवा गतिविधि की जानकारी दी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन सुधा परिहार ने लायंस क्लब वसुंधरा ने स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती किरण सिंह एवं नवल किशोर सिंह से बातचीत करके उनकी जरूरत को समझा एवं शैक्षणिक कार्य में उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गर्मी के समय में बच्चों को बैठने में दिक्कत होती थी इसलिए उनकी जरूरत के अनुसार सामग्री का वितरण किया गया जिसमें विशेष सहयोग रहा मंजुला शिंदे जी का एवं इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉक्टर शोभा त्रिपाठी जी, मंगला कदम ,मंजू मिश्रा, सावित्री जायसवाल ,चांदनी सक्सेना ,सुधा परिहार , हंसा सेलारका,ऊषा मुदलियार ,संजना मिश्रा ,शारदा कश्यप ,अंबुज पांडे आदि बहनों ने अपना सहयोग दिया
क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने सुजाता मिश्रा ,रत्ना खरे, शोभा चाहिल गायत्री कश्यप, मंगला देवरस, मंजू तिवारी,सलमा बेगम, अणिमा मिश्रा, प्रीती खरे, वायला सिंह सभी ने किए गए सेवा कार्य की सराहना करते हुए क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं दी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles