लायंस क्लब वसुंधरा ने नई दुनिया केभारत रक्षा पर्व अभियान के तहत सैनिकों को भेजी राखियां

लायंस क्लब वसुंधरा ने बिलासपुर में रक्षाबंधन से पहले अपनी भावनाओं रचनात्मक और देशभक्ति के नई दुनिया केभारत रक्षा पर्व से जुड़कर सरहद पार सैनिकों को स्नेह भरी सौगात राखियां भेजीं वसुंधरा परिवार में यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन को सिर्फ घर के भाइयों तक सीमित न रखते हुए सरहद पार उन सैनिक भाइयों को भी यह पर्व समर्पित है जो हर वक्त हमारी रक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं उनका प्रेम और सम्मान हर उस व्यक्ति के लिए है जो देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है राखियां भेजने में सहयोग किया अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा,सचिव अर्चना तिवारी, मंजू तिवारी, सुधा परिहार, शोभा त्रिपाठी, मंजू मिश्रा, सलमा बेगम , संजना मिश्रा,उषा मुदलियार, सावित्री जायसवाल, मंगला कदम ,गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल, शारदा कश्यप सभी ने राखियां और संदेश भेजें
क्लब के वरिष्ठ सदस्यों में कोषाध्यक्ष विनीता मिश्रा , अणिमा मिश्रा,सुजाता मिश्रा , रत्ना खरे ,अंबुज पांडे, हंसा सेलारका ,मंजुला शिंदे, मंगला देवरस ,सीता तिवारी, वायला सिंह, प्रीति खरे सभी ने देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी
