
बहतराई रोड स्थित लोयोला स्कूल ने गुरुवार को अपना स्थापना दिवस मनाया इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य,शिक्षक गण और विद्यार्थियों के द्वारा यहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। लोयोला पब्लिक स्कूल भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के गुंटूर के पास नल्लापाडु गाँव में स्थित एक निजी कैथोलिक प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय है । 1964 में जेसुइट्स द्वारा स्थापित यह विद्यालय कक्षा 10 तक आईसीएसई पाठ्यक्रम और कक्षा 11 व 12 के लिए आईएससी पाठ्यक्रम का पालन करता है। बिलासपुर में भी 2005 में लोयोला स्कूल की स्थापना हुई। जिसके बाद इन 20 सालों में स्कूल ने अपने बेहतर शिक्षा प्रणाली के माध्यम से आज लोयोला स्कूल अभिभावकों की पहली पसंद बन चुका है

स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थी न सिर्फ शैक्षणिक गतिविधियो बल्कि सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में भी अग्रणी रहकर अपना सर्वांगीण विकास प्राप्त कर रहे हैं स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियों पर तो खास ध्यान केंद्रित किया ही जाता है साथ ही बच्चों को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रणी रख उन्हें मंच भी प्रदान किया जाता है जिससे वह अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। गुरुवार को लोयोला स्कूल के स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी कार्यक्रम इंगनॉइस लोयोला के स्थापना दिवस के अवसर पर हर साल मनाया जाता है लिहाजा इस साल भी स्कूल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

लोयला स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों ने भी स्कूल के शैक्षणिक पद्धति को बेहतर बताते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता बच्चों के सर्वांगीण विकास की होती है और इस पर स्कूल पूरे समय ध्यान देकर शिक्षा ग्रहण करता है यही वजह है कि स्कूल का रिजल्ट भी हर साल बेहतर आता है। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई जिसमें स्कूल के शिक्षकों के साथ अभिभावक भी शामिल हुए। निश्चित तौर पर लोयोला स्कूल की यह कोशिश अभिभावकों को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध करा रहा है तो साथ ही साथ बच्चे भी अपना भविष्य उज्जवल कर रहे हैं लोयला स्कूल का या प्रयास निश्चित तौर पर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बेहतर कदम माना जा सकता है।