
वार्ड क्रमांक 13 पंडित दीनदयाल मंगला नगर में इस समय डायरिया की शिकायत सामने आई है दरअसल वार्ड के आदर्श चौक के पास दो घरों में गंदे पानी की शिकायत सामने आई है तो वही इस वजह से इस घर में रहने वाले लोग बीमार पड़ रहे हैं इनका कहना है कि पानी पीने की वजह से उन्हें डायरिया हुई है जिससे उल्टी दस्त जैसी शिकायत सामने आई है ।बताया जा रहा हे कि कुछ दिनों पहले नगर निगम के द्वारा यहां पाइपलाइन मरम्मत का काम किया गया था लेकिन पाइपलाइन के फूट जाने के बाद उसका सुधार कार्य तो किया गया लेकिन फिर भी उसमें लीकेज बनी हुई थी क्योंकि यह पाइप सीवरेज की थी ऐसे में पाइपलाइन में लीकेज होने से यहां पानी घरों में पहुंचने वाले पाइपलाइन में मिलकर घरों में पहुंच रहा है जिसकी वजह से इन घरों में इस तरह की शिकायत सामने आई है हालांकि क्षेत्र के अन्य घरों में फिलहाल गंदे पानी या डायरिया की कोई शिकायत नहीं है यही वजह है कि अब पानी की जांच करने की भी बात सामने आ रही है लेकिन वास्तविक स्थिति में देखे तो कई पाइपलाइन नालियों के बीच से होकर गुजरी है जिसकी वजह से डायरिया का खतरा हमेशा इन क्षेत्रों में बना रहता है

वहीं क्षेत्र वासियों ने इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से भी की जिसके बाद वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि भी यहां पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि फिलहाल केवल दो से तीन घरों में ऐसी शिकायत सामने आई है लिहाजा उच्च स्तर पर इसकी जांच कराई जाएगी और समस्या का पूर्ण निदान कराया जाएगा।
हालांकि मौजूदा समय में क्षेत्र में तो डायरिया जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है लेकिन अगर इन घरों में लोग बीमार पड़ रहे हैं तो कहीं ना कहीं पानी की जांच की आवश्यकता तो जरूरी है और अगर सही में पाइप लाइन फूटने के बाद भी उसे पाट दिया गया है तो इस दिशा में नगर निगम को ध्यान देना होगा और उक्त पाइप लाइन का मरम्मत करना होगा जिससे क्षेत्र में समस्या का निदान हो सके