
अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी अंतर्गत विधि संकाय के मई जून मे होने वाली सेमेस्टर परीक्षा की फार्म ऑनलाइन भराया जा रहा है, जिसका अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित किया गया है| चुकी फार्म भरने की हेतु अल्प समय दिया गया है,यूनिवर्सिटी के पोर्टल मे भी समस्या आ रही है एवम अभी भीषण गर्मी के कारण छात्र छात्राओं को घर से बाहर निकलने और फार्म भरने मे भी समस्या हो रही है, इस संबंध में विधि के विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने के लिए परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौपते हुए छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भरने को देर में शुरू की गई और साथ ही उसकी अंतिम तिथि 5 मई को रखी गई और विश्वविद्यालय का वेबसाइट में भी छात्रों को फॉर्म भरने में समस्या आ रही है और इन समस्याओ को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में 15 दिन की वृद्धि जाये और महाविद्यालय में परीक्षा फार्म के हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि में 20 दिन की वृद्धि की मांग की गई । उक्त मांग पर परीक्षा नियंत्रक तरुणधर दीवान द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में 15 दिन की वृद्धि एवम महाविद्यालय में हार्ड कॉपी जमा करने की तिथि में 20 दिन की वृद्धि का आश्वासन दिया गया|