
बिलासपुर- 9 अगस्त को मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिले में तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर रैली की सूचना दी और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सहयोग का आग्रह किया। आगामी 9 अगस्त को निकाली जाने वाली रैली की सूचना दी। उन्होंने बताया कि यह रैली शांति पूर्वक निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 2,000 से 2,500 लोग शामिल होंगे। समाज द्वारा पूर्व भ्रमण करते हुए रैली निकालकर बाद में एक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पूजा-अर्चना और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ कार्यक्रम होगा, जिसके लिए प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है। फिलहाल मंच के अतिथियों की सूची तय नहीं हुई है, लेकिन आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है।