32.1 C
Bilāspur
Wednesday, August 6, 2025
spot_img

व्यापार विहार की ड्राई फ्रूट दुकान में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान — दमकल व्यवस्था की कमी पर उठे सवाल

भीषण गर्मी में आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है । ऐसा ही एक नजर शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिला जब संभाग की सबसे बड़ी थोक मंडी व्यापार विहार में एक ड्राई फ्रूट दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग ने कुछ घंटे में ही इसने भयावा रूप ले लिया और दुकान के अंदर रखे सारे ड्राई फ्रूट जलकर खाक हो गए। दरअसल व्यापार विहार में दीपक हरजपाल की भावना ट्रेडर्स नाम से ड्राई फ्रूट्स की थोक दुकान है । दीपक के द्वारा मौजूदा समय में ड्राई फ्रूट्स की मांग को देखते हुए बड़ी मात्रा में यहां ड्राई फ्रूट्स मौजूद थे ऐसे में सुबह 7:00 के लगभग व्यापार विहार में मौजूद चौकीदार ने अचानक दुकान से दुआ निकलते देखा इसके बाद इसकी सूचना दीपक को दी गई इसके बाद वे तत्काल दुकान पहुंचे शटर खोलने पर आग ने कुछ मिनट में ही भयावा रूप ले लिया जिसे देखते ही देखते दुकान के अंदर मौजूद सारे ड्राई फ्रूट्स आपकी चपेट में आ गए और व्यापारी को लगभग 5 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान बताए जा रहा है हालांकि इसके बाद इसकी सूचना दमकल को दी गई जिसके बाद दमकल का गाड़ी तत्काल मौकीन पहुंचा और आग पर काबू पाया गया लेकिन यह सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी थोक व्यापार मंडी में स्थाई रूप से दमकल की व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा क्यों नहीं की जाती क्या सवाल व्यापारी भी पूछ रहे हैं

निश्चित तौर पर अगर व्यापार विहार में स्थाई रूप से दमकल की व्यवस्था कर दी जाए तो आगजनी की इस घटना में होने वाले नुकसान में कमी लाई जा सकती थी। लेकिन न जाने क्यों जिला प्रशासन हर साल इस व्यापार मंडी से लाखों रुपए टैक्स के रूप में तो लेता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर केवल औपचारिकता निभाता हैं। व्यापारी के करोड़ों रुपए के नुकसान की भरपाई तो आने वाले कुछ सालों में हो जाएगी लेकिन इस तरह की घटना आगे होती है तो स्थाई रूप से दमकल रहने की स्थिति पर उसे पर तत्काल काबू पाया जा सकेगा और व्यापारी को नुकसान नहीं उठाना होगा इस मुद्दे को लेकर जल्द ही व्यापारी भी जिला प्रशासन से मिलने का मन बना रहे हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles