
थाना चांपा पुलिस ने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से 42 लाख रुपये मूल्य के चावल, नमक और अन्य खाद्य सामग्री का गबन करने के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गंगाबाई खांडेकर, रितेश खांडेकर और रामेश्वर उर्फ राहुल खांडेकर शामिल हैं। पुलिस पहले ही इस मामले में एक आरोपी सोहन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज चुकी है।मामला बिर्रा रोड और कोटाडबरी चांपा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से जुड़ा है, जिनका संचालन पूर्वा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष गंगाबाई खांडेकर एवं विक्रेताओं रितेश और रामेश्वर खांडेकर द्वारा किया जा रहा था।

आरोपियों ने दोनों दुकानों से सरकारी चावल, नमक और अन्य खाद्य सामग्री में हेराफेरी कर 42 लाख रुपये से अधिक का गबन किया। 4 मई 2025 को मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देशन में टीम ने आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार किया। प्रारंभ में आरोपियों ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्त पूछताछ में जुर्म कबूल लिया। सभी को BNS की गम्भीर धाराओं एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।