
बिलासपुर जिले के ग्राम बेलगहना स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में संचालित यह विद्यालय फिलहाल कुछ शिक्षक के भरोसे चल रहा है, जबकि यहां कुल 219 छात्र दर्ज हैं। विद्यालय के मिडिल सेक्शन में कक्षा 6वीं से 8वीं तक 103 छात्र हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए कम से कम तीन शिक्षकों की आवश्यकता है। लेकिन एकमात्र शिक्षक ही सभी विषयों की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई का स्तर गिर रहा है। स्थिति इतनी गंभीर है कि एक शिक्षक के भरोसे पूरा विद्यालय संचालित किया जा रहा है। हायर सेकेंडरी सेक्शन की स्थिति और भी चिंताजनक है। कला, वाणिज्य, विज्ञान गणित एवं कृषि जैसे प्रमुख विषयों के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। कक्षा 9वीं से 12वीं तक कुल 58 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन सभी विषयों के लिए एक भी विषय विशेषज्ञ नहीं है। अंग्रेजी विषय के लिए भी कोई शिक्षक पदस्थ नहीं है। विद्यालय में प्रधान पाठक की भी नियुक्ति नहीं है, जिससे एकमात्र शिक्षक को प्रशासनिक कार्य भी देखने पड़ रहे हैं। इससे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और भी प्रभावित हो रही है। शिक्षक की अनुपलब्धता के चलते कई पालकों ने अपने बच्चों को अन्य स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया है, जिससे कक्षा 8वीं की छात्र संख्या 103 से घटकर 78 रह गई है। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामवासियों और पालकों ने जिलाधीश बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए जल्द से जल्द मिडिल और हायर सेकेंडरी के लिए पर्याप्त शिक्षकों की पदस्थापना की जाए।