7 अगस्त को देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा तो वही बिलासपुर में भी इसकी छटा देखने को मिलेगी इसके मध्य नजर अभी से ही यादव समाज के लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है शनिवार को सरकंडा नूतन चौक में सर्व यादव समाज की बैठक आहूत की गई इस बैठक में सर्व यादव समाज के पदाधिकारी और सदस्य गण शामिल हुए बैठक में आगामी साथ अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर किस तरह से रूपरेखा बनानी है इसे लेकर सभी से विचार विमर्श किया गया बैठक में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा जो बृहस्पति बाजार बी आर यादव मैदान से शुरू होगी और शहर भ्रमण करते हुए लाल बहादुर शास्त्री प्रांगण पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील होगी इसके अलावा जन्माष्टमी पर पर जगह-जगह मटकी फोड़ और विभिन्न विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन यादव समाज के द्वारा किया जाएगा इसके अलावा इस बार कृष्ण जन्माष्टमी को भव्य रूप से मनाने के लिए भी सभी पदाधिकारी के सुझाव सर्व यादव समाज ने किया है इसके अलावा पिछले बार सर्वे यादव समाज ने शासन से मांग की थी की जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मांसाहार और मदिरा का प्रतिबंध किया जाए शासन ने मदिरा पर तो प्रतिबंध लगा दिया लेकिन मांसाहार को लेकरअभी भी वही स्थिति है लिहाजा पर्व के पहले एक बार फिर समाज शासन से इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेगा।
