

बिलासपुर– अनंत काल से भगवान राम की आराधना भक्ति करते आ रहे हैं राम कथा के माध्यम से भक्ति उनका श्रवण कर आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति करते हैं परंतु राम मंदिर स्थापना के बाद से राम कथा का लगातार आयोजन हो रहा है जिसका श्रवण करने भक्त भी बड़ी संख्या में पहुंचकर उनका आत्मसात कर रहे हैं इसी कड़ी में तोरवा सिंधु भवन में चल रहे श्री राम कथा का रविवार को समापन हुआ इस अवसर पर पिछले 9 दिनों से रहे राम कथा में लोगों को आध्यात्मिक के साथ राम के जीवन के साथ-साथ बुराइयों के अंत के लिए उनके द्वारा किए गए काम को आत्मसात कराया गया कथा की अंतिम दिन यहां विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए आध्यात्मिक के साथ राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण से आयोजित इस श्री राम कथा में पूरे समय भक्त बड़ी संख्या में मौजूद थे तो वहीं आयोजकों में भी राम कथा को मिली सफलता पर खुशी जताई।