
बिलासपुर- संभागायुक्त सुनील जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें सिंचाई जलाशयों में जलभराव, फसलों की स्थिति और कृषि संसाधनों की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की गई। पर्याप्त वर्षा के चलते इस साल खेती-किसानी सुचारू रूप से चल रही है और किसानों ने जलाशयों से अतिरिक्त पानी छोड़ने की मांग नहीं की है।बैठक में बताया गया कि मिनी माता हसदेव बांगों परियोजना में 74%, खारंग में 110%, मनियारी में 109%, घोंघा में 102% और खम्हार पाकुर में 100% जलभराव है। संभाग के 621 लघु जलाशयों में औसतन 82% पानी भरा है। कमिश्नर ने बीज और खाद की आपूर्ति की समीक्षा करते हुए एफपीओ के जरिए स्थानीय बीज उत्पादन को बढ़ावा देने, विकल्प खादों के उपयोग पर जागरूकता फैलाने और समय पर खाद वितरण के निर्देश दिए।उन्होंने फसल परिवर्तन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हर गांव की जरूरत के अनुसार अलग कार्ययोजना बनाई जाए और इसके लिए जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किए जाएं। बैठक में विधायक व्यास कश्यप, विधायक फूलसिंह राठिया, कलेक्टर संजय अग्रवाल, जल संसाधन विभाग के एसई जी.डी. रामटेके समेत संभाग और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे, जबकि अन्य जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।