
बिलासपुर की खराब सड़क को लेकर अब कांग्रेस सड़क पर आ गई है यही वजह है कि कांग्रेस बारिश की वजह से खराब हुई सड़कों के मरम्मत को लेकर आंदोलन की राह पकड़ चुकी है इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस ने सरकंडा से डीएलएस कॉलेज से खमतराई को जोड़ने वाली सड़क पर धरना प्रदर्शन किया इस दौरान कांग्रेसियों ने मांग रखी कि यह सड़क कई सालों से यूं ही जर्जर पड़ी है लेकिन उसके बाद भी इस दिशा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है लगातार ध्यान आकर्षित करने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा सड़क मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की गई है जबकि विधायक को भी इस संबंध में अवगत कराने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस मामले को लेकर कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं होने पर प्रशासन का भी घेराव करने की चेतावनी दी है। हालांकि भाजपा के विधायक सुशांत शुक्ला का कहना है कि यह सड़क पूर्व से ही खराब है तो जब कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने इसे क्यों नहीं बनाया दूसरा रोपण से अच्छा है कि कार्य को देखें बेलतरा में पिछले डेढ़ सालों में सड़कों का जाल बिछा है और यह सड़क भी जल्द बन जाएगी यह वादा है