
बिलासपुर :- सरकंडा पुलिस ने लिंगियाडीह शीतला मंदिर के पास अवैध नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे दो युवकों को रंगेहाथ दबोच लिया।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 120 नग प्रतिबंधित निट्रोसम टेबलेट, जिसकी कीमत ₹10,800 है, और ₹520 नगद जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन और टेबलेट की अवैध बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। 2 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक मंदिर के पास टेबलेट बेच रहा है।थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड कर आरोपी रेहान खान उर्फ राज को पकड़ा। तलाशी में काले रंग की पॉलिथिन में रखी 12 स्ट्रिप 120 नग नशीली टेबलेट बरामद हुई।पूछताछ में रेहान ने बताया कि ये टेबलेट उसे बिक्री के लिए लोकेश कारे ने दी थी। पुलिस ने घेराबंदी कर लोकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में नशीली दवाओं की अवैध बिक्री पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।