
बिलासपुर- सरकंडा पुलिस ने चिंगराजपारा क्षेत्र में अवैध गांजा बिक्री करते हुए एक युवक और एक महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कुल 3 किलो 740 ग्राम गांजा, जिसकी कीमत ₹56,250 आंकी गई है, और नगदी ₹6,250 बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जबकि मुख्य सप्लायर फरार है।गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र साहू निवासी चिंगराजपारा और संध्या सिंह ठाकुर निवासी सूर्या चौक, चिंगराजपारा शामिल हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान राजेंद्र के पास से 1 किलो 150 ग्राम गांजा व ₹1,600 नगद, जबकि संध्या के पास से 2 किलो 590 ग्राम गांजा व ₹4,650 नगद बरामद हुआ।आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गांजा संध्या के पति सतीश सिंह ठाकुर उर्फ धन्नू द्वारा सप्लाई किया जाता है, जो फिलहाल फरार है। कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश, एएसपी राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे के नेतृत्व में की गई। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।