
बिलासपुर :- सरकंडा पुलिस ने 17 जून को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी उत्तम साहू उर्फ सिद्धू निवासी भाठापारा खमतराई और एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को पकड़ा है। प्रार्थिया खुशबू जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में घर बंद कर दुकान जाने के बाद रात लौटने पर अलमारी का ताला टूटा मिला और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व ₹2,100 नगदी चोरी हो गए थे, जिसकी कुल कीमत करीब 10,000 थी।जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सोने-चांदी के जेवर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश और एएसपी राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने वारदात कबूल करते हुए साथी उत्तम साहू का नाम बताया। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।