
बिलासपुर- सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मोबाइल चोरी के मामलों का खुलासा कर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल ₹50,000 मूल्य के दो महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। दोनों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।पहला मामला सूर्या विहार की सुनीता मानिकपुरी का है, जिनके घर में घुसकर चोरों ने ₹19,999 का वीवो मोबाइल चुरा लिया। दूसरा मामला बसंत विहार के सुरेंद्र देवांगन का है, जिनका ₹30,000 का मोबाइल रात में चोरी हो गया। दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की।सूचना पर प्रभात चौक से दो नाबालिगों को पकड़ा गया, जिन्होंने दोनों चोरी की वारदात कबूल कर चोरी के मोबाइल बरामद करा दिए। कार्रवाई एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश और एएसपी राजेंद्र जायसवाल, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में की गई।