
मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। लोगों ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं और शीघ्र समाधान की मांग की। जनदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, किसान और बुजुर्ग शामिल हुए।जनदर्शन में अधिकतर शिकायतें कृषि से जुड़ी रहीं, जिनमें खाद और बीज की कमी की बात सामने आई।

किसानों ने बताया कि समय पर खाद और बीज नहीं मिलने से उनकी खेती प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों ने पीने के पानी, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं भी रखीं। इसके अलावा कुछ लोगों ने अपने क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्यों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बिना किसी अनुमति के कॉलोनियां बसाई जा रही हैं, जिससे भविष्य में मूलभूत सुविधाओं का संकट खड़ा हो सकता है।

इस पर कलेक्टर ने नगर तथा ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। आवास से संबंधित कुछ समस्याएं भी जनदर्शन में सामने आईं, जिनमें सड़क निर्माण, पुलिया, और ट्रांसपोर्ट की असुविधाओं का मुद्दा प्रमुख रहा। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने बताया कि खराब रास्तों और वाहन सुविधा की कमी के कारण उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जनदर्शन में मौजूद सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और समस्याओं को सुनने के बाद तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनता की हर समस्या का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा और नियमित फॉलोअप लिया जाएगा।