
बिलासपुर– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिव शक्ति महिला समिति तोरवा नाका के भजन मंडली के द्वारा सावन सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं से हरे रंग की वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की प्रस्तुति दी वही पारंपरिक खेल का आयोजन भी किया गया ।हंसी-खुशी और मेल-मिलाप के माहौल में सभी ने सावन के मौसम का आनंद उठाया। सावन सुंदरी प्रतियोगिता में सावन सुंदरी का चयन कर पुरस्कार दिया गया । सावन के इस महीने को हरियाली के तौर पर जाना जाता है लिहाजा इस पूरे महीने में सावन उत्सव कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं इस महीने को उत्साह और उमंग के रूप में मानती है इसमें एक समूह में इकट्ठा होकर खेल स्पर्धाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर आपस में खुशियां बढ़ती है यही नजारा यहां भी नजर आया जहां महिलाएं समूह में एकत्र होकर खुशियों में सराबोर नजर आई।